महास्वराज पार्टी जिला स्तर पर कार्यकर्ताओं के मुद्दों को लेकर काफी सक्रिय है, जिसके मद्देनजर महास्वराज पार्टी हर जिले में “मेरे जिले की बात – मेरे जिले के साथ” अभियान शुरू कर रही है. पार्टी के सभी राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे अपनी जिला टीम की बैठक लें और कार्यकर्ता के मुद्दों पर चर्चा करें। अपने जिला को मजबूत, एकजुट, एक न्यायपूर्ण और समृद्ध समाज बनाने के लिए महास्वराज पार्टी का साथ दे