धारावी कार्यकर्ता सम्मेलन में धारावी में हो रही गंदगी पर चर्चा हुई
महास्वराज पार्टी के धारावी विधानसभा की टीम ने धारावी कार्यकर्ता सम्मलेन रखा गया है , जिस में धारावी के सभी कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया और धारावी में गंदगी को ले कर चर्चा हुई। धारावी में कार्यकर्ता को हो रही असुविधा को ले कर और गंदगी जैसे मुद्दों को ले कर गंभीरता से चर्चा हुई।
आने वाले दिनों में धारावी में गंदगी की समस्या को जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा। BMC अफसर की लापरवाही पर भी चर्चा हुई।
धारावी के सभी वार्ड में प्रभारी और सह प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी। जो कार्यकर्ता की समस्या पर चर्चा करेगी।
हम स्वच्छ धारावी और सुंदर धारावी का वादा करते है










Mahaswaraj Party
धारावीत @mybmc सोबतच महाराष्ट्र सरकारचे नावही कलंकित होत आहे, BMC अधिकाऱ्याच्या दुर्लक्षामुळे आज संपूर्ण धारावी कचऱ्याच्या ढिगाऱ्यात जगत आहे, अशा बेफिकीर वॉर्ड ऑफिसरवर कारवाई का होत नाही? महाराष्ट्र विचारतो@CMOMaharashtra pic.twitter.com/gfufTXauVd
— महास्वराज पार्टी – धारावी (मुंबई टीम) (@rmsdharavi) September 11, 2023
धारावी का हाल , जनता बेहाल ..
90 फीट रोड , धारावी @CMOMaharashtra मुख्यमंत्री साहब सोने का काम कर रहे है ..
जनता की तरफ से मुख्यमंत्री साहब का धन्यवाद . pic.twitter.com/hOWTouOzCs— महास्वराज पार्टी – धारावी (मुंबई टीम) (@rmsdharavi) September 11, 2023