नेशनल रेल एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन ने रेलवे अप्रेंटिस बेरोजगारी के लिए एक सोशल मीडिया अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य बेरोजगार रेलवे अप्रेंटिस को न्याय दिलाना है। 70,000 रेलवे अप्रेंटिस जीएम पावर के माध्यम से नौकरी मांग रहे हैं लेकिन सरकार ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है।
श्री राकेश कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से इन बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने को लेकर काफी गंभीर हैं
नेशनल रेल एक्ट अप्रेंटिस एसोसिएशन के श्री राकेश कुमार सोशल मीडिया के माध्यम से इन बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलाने को लेकर काफी गंभीर हैं। और ७ अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर पर आंदोलन भी किया था।राकेश कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में रेलवे अप्रेंटिस जंतर मंतर पर आये और अपना योगदान दिया. National Rail Act Apprentice Association के संस्थापक श्री राकेश कुमार जी ने जंतर-मंतर पर अपने मांग पत्र को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री से गुहार लगाई। श्री राकेश जी ने इस आंदोलन को सफल बनाया और उन्हें रेल अप्रेंटिस का भरपूर समर्थन मिला. बेरोजगार युवा की तरफ से धन्यवाद।
राष्ट्रीय महास्वराज भूमि पार्टी पूरी तरह से उनके समर्थन में खड़ी है और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव श्री कामिलहुसेन शेख जी को बेरोजगार जोड़ो यात्रा के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को एक मंच पर लाने की जिम्मेदारी दी गई है और आज उनके साथ हज़ारों की तादात में युवा साथ खड़े है।तीन महीनो में रेल अप्रेंटिस को इंसाफ नहीं मिलेगा तो महास्वराज पार्टी इस मुद्दो को ले कर सभी जिलों और शहरों में धरना प्रदर्शन करेगी और साथ ही जंतर मंतर पर महास्वराज पार्टी की तरफ से महास्वराज आंदोलन नवंबर 2023 में रखा जाएगा.
#CCAA #Direct_Appointment #रेलवे
We want justice ⚖️ We want Direct Appointment in Railway 🚂 pic.twitter.com/xfKOV4Q2Lp— NATIONAL RAIL ACT APPRENTICE ASSOCIATION (@NATIONAL_RAAA) September 10, 2023
नौकरी नही तो वोट नही रेल अप्रेंटिस ने ठाना है युवा सरकार लाना है . जय हिंद जय भारत #देश_नेता_को_वोट_नही_करेगा #rms4berojgar | #rmsparty|#rms4Yuva | #नौकरी_नही_तो_वोट_नही | #CCAA | #rakeshkumar |#shahidsiddiqui| #Mission2024_rmsparty |@rms4bharat pic.twitter.com/ddVGv9zo35
— महास्वराज पार्टी (@rms4bharat) September 11, 2023