महास्वराज पार्टी ने गुजरात प्रदेश में नई नियुक्ति की — श्री परेशकुमार पी मुँगरा बने गुजरात प्रदेश अध्यक्ष

राष्ट्रीय महास्वराज भूमि पार्टी की ओर से आज एक अहम घोषणा की गई है। पार्टी के नेशनल वर्किंग प्रेसीडेंट श्री आशिष सिंह ने श्री परेशकुमार पी मुँगरा को गुजरात प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है।
संपर्क नंबर: 9913780158

पार्टी ने बताया कि यह नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू होती है। श्री मुँगरा अब गुजरात प्रदेश में संगठन को मजबूत करने, टीम विस्तार, और जनता से जुड़ाव बढ़ाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

पार्टी नेतृत्व की जानकारी

नई नियुक्ति की सूचना पार्टी के नेशनल वाइस प्रेसीडेंट श्री अब्सार अहमद शेख (संपर्क: 9082013467) को भी भेज दी गई है।

इसके साथ ही यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री समीेर साहब और सभी राष्ट्रीय, प्रदेश व जिला पदाधिकारियों तक भी पहुंचा दी गई है।

राष्ट्रीय महासचिव का बयान

पार्टी के नेशनल जनरल सेक्रेटरी और ऑफिस इंचार्ज श्री अब्दुलकरीम शेख ने कहा कि—
“परेशकुमार मुँगरा के आने से गुजरात प्रदेश में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी।”


पार्टी की शुभकामनाएँ

पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने श्री परेशकुमार पी मुँगरा को नई जिम्मेदारी के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दी है।


महास्वराज पार्टी BMC वार्ड 122 के उम्मीदवार श्री रमेश जाधव ने पवई का बड़ा मुद्दा उठाया — खराब काम, गंदा पानी और भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई की मांग