Berojgar jodo Yatra

Berojgar jodo Yatra

बेरोजगार जोड़ो डिजिटल यात्रा में आपका स्वागत है , बेरोजगारी से लड़ने के लिए सभी बेरोजगार साथियों से निवेदन है जुड़े और इस यात्रा से सभी बेरोजगार दोस्तो को जोड़ो.  Join Us

Managed and Controlled By:-  भारतीय एकता सेना एक सामाजिक संस्था है जो देश भर में जनता की सेवा के लिए काम करती है और विभिन्न मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहती है। आज देश में रेल अपरेंटिस जो बेरोजगार है और यह देश के लिए दुर्भाग है के यह डबल स्किल लेबर वॉकर्स है जिन को रोजगार देना रेलवे मंत्रालय की ज़िम्मेदारी है , मगर इनके साथ धोका किया जा रहा है। आज भारतीय एकता सेना इनके साथ खड़ी है।

Supported By National Rail Act Apprentice Association :

रेल अप्रेंटिस के समर्थन में देशभर में डिजिटल रैली के माध्यम से शिक्षित बेरोजगार युवाओं को जोड़ने के लिए  “बेरोजगार जोड़ो डिजिटल यात्रा की शुरुवात की जा रही है। रेल अप्रेंटिस को इंसाफ दिलाने के लिए साथ आए.

श्री राकेश कुमार जी की अध्यक्षता में देश भर के रेल युवाअपरेंटिस जुड़ रहे है, 70,000 से ज्यादारेल अपरेंटिसबेरोजगार जो GM पावर हटने की वजह से आज देश भर में बेरोजगार हो गए उनके इन्साफ के लिएसाथ दे .

Supported By Mahaswaraj Party:

रेल अपरेंटिस आज देश में एक राष्ट्रीय मुद्दा है जहां 70,000 से अधिक बेरोजगार नौकरी पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। महास्वराज पार्टी ने इस मुद्दों पे चर्चा की और इसको माननिय प्रधानमंत्री जी, माननीय गृहमंत्री जी और माननीय रेलवे मंत्री तक पहुँचाने के प्रयास किया है और सभी को निवेदन पत्र दिया गया है ताकि इन मुद्दों का जल्द से जल्द समाधान किया जाए , महास्वराज पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय सचिव श्री कामिल शैख़ जी की निर्देश अनुसार इन मुद्दों पे चर्चा हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *