रेल अपरेंटिस महा आंदोलन

7 अगस्त  2023, जंतर मंतर पर National Rail Act Apprentice Association  के माध्यम से महा आंदोलन रखा गया था,

राकेश कुमार की अध्यक्षता में सैकड़ों की संख्या में रेलवे अप्रेंटिस जंतर मंतर पर आये और अपना योगदान दिया. National Rail Act  Apprentice Association के संस्थापक श्री राकेश कुमार जी ने जंतर-मंतर पर अपने मांग पत्र को लेकर प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रेल मंत्री से गुहार लगाई। श्री राकेश जी ने इस आंदोलन को सफल बनाया और उन्हें रेल अप्रेंटिस का भरपूर समर्थन मिला. बेरोजगार युवा की तरफ से धन्यवाद।

महास्वराज पार्टी ने उनका पूरा समर्थन करते हुए महास्वराज पार्टी ने उनका पूरा सहयोग किया और इस महा आंदोलन को कामयाब करने के लिए पूरा प्रयास किया, महास्वराज पार्टी हमेशा उन मुद्दो को खुल कर समर्थन करती है जो बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ है. इसलिए महास्वराज पार्टी की तरफ से पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख पूरे आंदोलन में खुद मजूद रहे . 

तीन महीनो में रेल अप्रेंटिस को इंसाफ नहीं मिलेगा तो  महास्वराज पार्टी इस मुद्दो को ले कर सभी जिलों और शहरों में धरना प्रदर्शन करेगी और साथ ही जंतर मंतर पर महास्वराज पार्टी की तरफ से महास्वराज आंदोलन नवंबर 2023 में रखा जाएगा .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *