Vote for RMS Party
महास्वराज पार्टी (राष्ट्रीय महास्वराज भूमि पार्टी) को जनता के बुनियादी मुद्दों को उठाने के लिए बनाया गया है, आज विपक्ष बुनियादी मुद्दों को उठाने में असफल होगया है साथ ही सरकार भी इन मुद्दों को अनदेखा कर रही है, जिस की वजह से आज महंगाई और बेरोज़गारी जैसे हालत देश को देखना पड़ रहा है , इसी उद्देश्य के साथ संगठन द्वारा मुद्दों को सरकार तक पहुंचाना बहुत ज़रूरी हो गया है।
धीरे-धीरे देश की अर्थव्यवस्था ख़तम हो रही है। युवा बेरोजगार हो रहे है और छोटे उद्योगपतियों को वित्तीय संकट के कारण समाप्त हो रहे है। सरकार कोई भी ऐसा कदम नहीं उठा रही जिस की वजह से बढ़ती हुई महँगाई और बेरोजगारी पे लगाम लगाया जाये।
इस नई पार्टी की राजनीतिक विचारधारा को माननीय सरदार वल्लभभाई पटेल साहब, माननीय भीमराव रामजी आंबेडकर साहब और माननीय मौलाना अबुल कलाम आजाद साहब की प्रेरणा माना जाता है। ये स्वतंत्रता सेनानी हमारे नेता हैं जो हमें प्रेरित करते हैं और लोगों के बुनियादी मुद्दों को उठाने के लिए हमें ताकत देते हैं। आरएमएस पार्टी ने हमेशा प्रगतिशील और लोगों की विचारधारा को बनाए रखा है।