विपक्ष के गठबंधन पर महास्वराज के प्रमुख की राय
देश के हालात देखकर विपक्ष ने गठबंधन नहीं किया है,यह गठबंधन अपने पापों को छुपाने के लिए किया है. यह गठबंधन वाकई जनता के लिए है तो उन्हें पहले अपने-अपने राज्य में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नीति बनानी चाहिए.
शाहिद साहब सिद्दीकी – ( राष्ट्रीय प्रमुख – महास्वराज पार्टी )