धारावी में बढ़ती गंदगी पर प्रकाश डालते हुए महास्वराज पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष श्री नौशाद क़ुरैशी।
धारावी में बढ़ती गंदगी को लेकर महास्वराज पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के मुंबई अध्यक्ष श्री नौशाद कुरेशी जी ने मोर्चा खोल दिया है और धारावी में बीएमसी की लापरवाही को जनता के सामने लाया जा रहा है. महास्वराज पार्टी 2 साल से बीएमसी की लापरवाही को जनता के सामने उजागर कर रही है।आने वाले दिनों में महास्वराज पार्टी एक बड़ा कदम उठाते हुए बीएमसी के खिलाफ महास्वराज सफाई आंदोलन करेगी जिसमें 400 कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे और बीएमसी की लापरवाही को धारावी की जनता के सामने नहीं बल्कि महाराष्ट्र की जनता के सामने रखा जाएगा. धारावी में कमला नगर , अबूबकर चावल, ६० फ़ीट रोड और ९० फ़ीट रोड पर सड़को पर कचड़ा फेंका जा रहा है और BMC को शिकायत करने के बाद ही सफाई हो रही है, जो धारावी की जनता के लिए बहुत बड़ा दुर्भागय है।
महास्वराज पार्टी के अधिकारी ने बहुत बार मुख्यमंत्री को शिकायत की मगर उनके तरफ से कोई करवाई नहीं की गई है , धारावी के इस स्वच्छता अभियान को लेकर महास्वराज पार्टी के पदाधिकारी श्री शंकर जी, श्री कामिल जी मौजूद थे .
महास्वराज सफाई आंदोलन
धारावी की आज की तस्वीर, पूरे धारावी यही हाल है . Dharavi kamla Nagar#bmc_ignore_complaint#ShameOnBMC #no_safai_no_Vote@CMOMaharashtra @cashahidg @mybmc @Dev_Fadnavis @mieknathshinde @rms4bharat pic.twitter.com/iRiOUevJp1
— महास्वराज पार्टी – धारावी (मुंबई टीम) (@rmsdharavi) October 6, 2023